खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, टाटा स्टील और इन्फोसिस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - इन्फोसिस, आईटीआई, डेन नेटवर्क, बजाज कंज्यूमर केयर
टीसीएस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 1.1% की गिरावट के साथ 8,042 करोड़ रुपये रह गया।
इंडसइंड बैंक - साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 52.22% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 10 अक्टूबर से प्रभावी कुछ कार्यकालों के लिए एमसीएलआर में 5-15 आधार अंकों की कटौती की।
एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर - कंपनी को 220.65 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
टाटा स्टील - दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टील उत्पादन 45 लाख टन पर सपाट रहा।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - चेन्नई में 100 करोड़ रुपये में अपनी जमीन की बिक्री अलवरपेट प्रॉपर्टीज को की।
क्वेट कॉर्प - शेयरधारकों ने कंपनी की चार इकाइयों के अपने साथ विलय को मंजूरी दी।
वक्रांगी - वक्रांगी ने आधार हाउसिंग फाइनेंस के साथ करार किया। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)
Add comment