साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) के मुनाफे में 15.33% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 40.36 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी 46.55 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही। हालाँकि कमजोर विज्ञापन वातावरण के कारण कंपनी की शुद्ध आमदनी 5.94% घट कर 1,127.13 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं इसकी सब्सक्रिप्शन आमदनी 43% अधिक 461 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही टीवी 18 का तिमाही एबिटा 3% घट कर 105 करोड़ रुपये रह गया, जबकि लागत अनुकूलन के चलते एबिटा मार्जिन 150 आधार अंक सुधर कर 11.4% रहा। कंपनी के कर व्यय 22.95 करोड़ रुपये से 57.17% की भारी गिरावट के साथ 9.83 करोड़ रुपये के रह गये।
दूसरी ओर बीएसई में टीवी18 का शेयर 21.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 21.95 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 23.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 0.10 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 21.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,737.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 40.85 रुपये और निचला स्तर 18.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment