
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने देहरादून (उत्तराखंड) के जाखन रोड क्षेत्र में एक नयी शाखा का शुभारंभ किया है।
बैंक की नयी शाखा में एक एटीएम (ATM) भी है, जो 24x7 चालू रहेगा। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक की उत्तराखंड में 16 और पूरे पश्चिम बंगाल में 62 शाखाएँ हो गयी हैं।
1994 में शुरू हुए इंडसइंड बैंक की 1,753 शाखाएँ और 2,662 एटीएम (ATM) थे। वहीं बैंक के लंदन, दुबई और अबू धाबी में प्रतिनिधि दफ्तर मौजूद हैं।
दूसरी ओर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,272.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 1,270.00 रुपये पर खुला और 1,265.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब ढाई बजे बैंक के शेयरों में 1.55 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 1,273.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 88,119.69 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,835.00 रुपये और निचला स्तर 1,192.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment