भारत की सबसे बड़ी लीड एसिड बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) ने अब इलेक्ट्रिक रिक्शों (Electric Rickshaw) या ई-रिक्शों का विनिर्माण शुरू करने का ऐलान किया है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने ई-रिक्शा के निर्माण में कदम रखा है, जिससे कंपनी की नये कारोबार के पहले साल में ही 120 करोड़ रुपये की अधिक आमदनी हासिल होगी।
एक्साइड का ई-रिक्शा ब्रांड 'एक्साइड नियो' बुधवार को पेश किया गया, जिसके तहत पश्चिम बंगाल के दनकुनी में पट्टे पर लिये गये संयंत्र ई-रिक्शों का विनिर्माण किया जायेगा। कंपनी ने अपने ई-रिक्शा को शुरू में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व जैसे चुनिंदा बाजारों में उतारने की योजना बनायी है। आगे चरणबद्ध तरीके से देश भर में इन वाहनों को पेश किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में एक्साइड का शेयर 182.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 183.50 रुपये पर खुल कर 170.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयरों में 8.25 रुपये या 4.51% की कमजोरी के साथ 174.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,870.75 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 274.00 रुपये और निचला स्तर 166.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment