स्टील निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने 2,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के आवंटन का निर्णय लिया है।
आज कंपनी के निदेशकों की समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले 20,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने के प्रस्ताव का निर्णय लिया गया। ये डिबेंचर गुरुवार को हुई बैठक में सुनिश्चित किये गये निवेशकों को आवंटित किये जायेंगे।
10 वर्षीय अवधि वाले इन डिबेंचरों पर 8.79% की कूरन दर है। कंपनी प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने, मौजूदा ऋण का पुनर्गठन, सामान्य कार्यकारी उद्देश्यों और चल रहे पूँजीगत व्ययों के लिए करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 223.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 223.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 225.05 रुपये तक चढ़ा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.54% की वृद्धि के साथ 224.55 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,278.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 369.80 रुपये और निचला स्तर 201.90 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)
Add comment