खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एलऐंडटी, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एलऐंडटी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, बायोकॉन, आरती ड्रग्स, हैवेल्स, हेक्सावेयर, जेएसडब्ल्यू स्टील, प्राज इंडस्ट्रीज, टेक्समैको रेल, शॉपर्स स्टॉप, जी मीडिया, टेक्समैको इन्फ्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएम फाइनेंशियल, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज
ऐक्सिस बैंक - बैंक को 112.1 करोड़ रुपये का घाटा।
आरबीएल बैंक - तिमाही मुनाफा 73% घट कर 54 करोड़ रुपये रह गया।
एशियन पेंट्स - कंपनी का मुनाफा 67.5% बढ़ कर 823.41 करोड़ रुपये हो गया।
ओरिएंटल बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 23.8% बढ़ कर 125.9 करोड़ रुपये हो गया।
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स - कंपनी ने 502.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
ल्युपिन - कंपनी को दिवाल्प्रोइक्स सोडियम विस्तारित-रिलीज टैबलेट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिली।
सीएट - कंपनी का मुनाफा 12.5% घट कर 65.9 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज कंज्यूमर - आईडीबीआई ट्रस्ट ने 18-22 अक्टूबर तक कंपनी में पूरी हिस्सेदारी (23.68% इक्विटी) बेची।
इन्फोसिस - रोसेन लॉ फर्म ने कंपनी के खिलाफ प्रतिभूतियों दावे दाखिल करने की घोषणा की।
अरबिंदो फार्मा - नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment