साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में 22% की बढ़ोतरी हुई है।
2018 की इसी तिमाही में 1,152 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,402 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,036 करोड़ रुपये की तुलना में 4% गिर कर 7,707 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा कंपनी का कुल कारोबार 8,347 करोड़ रुपये से 3% की गिरावट के साथ 8,101 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं बजाज ऑटो का एबिटा 9% की गिरावट के साथ 1,305 करोड़ रुपये, एबिटा मार्जिन 100 आधार अंक घट कर 16.9% और कारोबारी मुनाफा 9% की गिरावट के साथ 1,242 करोड़ रुपये रह गया।
साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो की वाहन बिक्री में गिरावट आयी। कंपनी की वाहन बिक्री 13,39,444 इकाई के मुकाबले 12% घट कर 11,73,591 रही। इनमें मोटरसाइकिल बिक्री 692,899 इकाई से 25% कम 521,350 इकाई रही, जबकि कारोबारी वाहनों का योगदान 4% घट कर 107,730 इकाई रह गया।
बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 8,04,645 इकाई से 22% गिर कर 6,29,080 इकाई रहा, जबकि निर्यात 2% की बढ़ोतरी के साथ 5,44,511 इकाई रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज ऑटो के वित्तीय नतीजों को हर मामले में अपने अनुमानों से बेहतर बताया है।
दूसरी ओर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,123.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,122.00 रुपये पर खुल कर करीब 12.50 बजे तक लाल रेखा के करीब रहा। मगर नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी के शेयर में तीखी उछाल देखी गयी, जिससे इसने 3,235.65 रुपये का पिछले 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 79.15 रुपये या 2.53% की मजबूती के साथ 3,202.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 92,713.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 2,400.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment