खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, कोलगेट पामोलिव और रेमंड शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - आईटीसी, मारुति सुजुकी, कोलगेट पामोलिव, रेमंड, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट, कमिंस, बंधन बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट
हेक्सावेयर - तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 21.4% की वृद्धि के साथ 183.7 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल टेक - तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 19.4% अधिक 2,651 करोड़ रुपये रहा।
लार्सन ऐंड टुब्रो - साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 13.3% अधिक 2,527 करोड़ रुपये रहा।
हीरो मोटोकॉर्प - मुनाफा 10.4% घट कर 874.8 करोड़ रुपये रह गया।
टोरेंट फार्मा - मुनाफा 36.3% बढ़ कर 244 करोड़ रुपये हो गया।
शॉपर्स स्टॉप - कंपनी को जुलाई-सितंबर में 8.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बायोकॉन - कंपनी ने जुलाई-सितंबर में 215.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
स्पाइसजेट - कंपनी ने रास अल खैमाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ एक नयी एयरलाइन शुरू करने की योजना की घोषणा की।
जेएसडब्ल्यू स्टील - साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21.5% बढ़ कर 2,536 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment