साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के मुानफे में 85.4% की बढ़ोतरी हुई है।
2018 की इसी तिमाही में 50.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 93.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 1.5% की गिरावट के साथ 714.7 करोड़ रुपये और मात्रा बिक्री 1.1% की वृद्धि के साथ 19.8 मिलियन वर्ग मीटर रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर उपभोक्ता रुझान, नकदी की तंगी, देश के कई हिस्सो में बाढ़ और कश्मीर मे कम बिक्री की वजह से कजारिया सेरामिक्स का कारोबारी प्रदर्शन पर्भावित हुआ। कंपनी का एबिटा मार्जिन भी 29 आधार अंक गिर कर 14.7% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के नतीजों को कमजोर और कारोबारी तथा वित्तीय मोर्चे पर अपने अनुमान से कम बताया है। मगर कंपनी का मुनाफा कर लाभ के कारण ब्रोकिंग फर्म के 63.6 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा।
दूसरी ओर बीएसई में कजारिया सेरामिक्स का शेयर 561.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 563.00 रुपये पर खुल कर 553.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 11 बजे यह 8.25 रुपये या 1.47% की कमजोरी के साथ 553.00 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,789.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 648.85 रुपये और निचला स्तर 324.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment