दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
इसके तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 23% की बढ़त आयी। दवा कंपनी का मुनाफा 200 करोड़ रुपये के मुकाबले 246 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,127 करोड़ रुपये से 10% की बढ़त के साथ 1,241 करोड़ रुपये की रही।
गौरतलब है कि साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में एलेम्बिक फार्मा का घरेलू फॉर्मूलेशन व्यवसाय 2% बढ़ कर 391 करोड़ रुपये, अमेरिकी आमदनी 25% की बढ़ोतरी के साथ 539 करोड़ रुपये, गैर-अमेरिकी विदेशी आमदनी 31% की गिरावट के साथ 107 करोड़ रुपये और सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक आमदनी 31% वृद्धि के साथ 204 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही एलेम्बिक फार्मा का पूर्व अनुसंधान एवं विकास एबिटा 14% की बढ़ोतरी के साथ 505 करोड़ रुपये और पोस्ट-अनुसंधान एवं विकास 12% बढ़ कर 342 करोड़ रुपये हो गया।
उधर बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 537.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 545.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 551.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 9.75 रुपये या 1.81% की मजबूती के साथ 546.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,310.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 636.50 रुपये और निचला स्तर 435.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment