
वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी में इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) या इंडिगो को 1,062 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में कंपनी 651.5 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालांकि कंपनी की कुल तिमाही आमदनी 6,514.1 करोड़ रुपये से 31.1% बढ़ कर 8,539.8 करोड़ रुपये ही, जिसमें शुद्ध आमदनी 31% अधिक 8,105.2 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 32.2% बढ़ कर 434.6 करोड़ रुपये रही।
इस बीच इंडिगो का एबिटार, एयरलाइन की लाभकारिता मापने का महत्वपूर्ण तरीका, 221.3 करोड़ रुपये से 15.9% बढ़ कर 256.4 करोड़ रुपये और एबिटार मार्जिन 3.6% की तुलना में 3.2% रह गया। इसके अलावा कंपनी की आरएएसके (उपलब्ध सीट प्रति किलोमीटर आमदनी) 3.23 रुपये से 5.7% बढ़ कर 3.42 रुपये हो गयी, जबकि सीएएसके (उपलब्ध प्रति सीट किलोमीटर लागत) 3.74 रुपये से 2.8% की वृद्धि के साथ 3.85 रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी के कुल व्यय 7,501.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.6% बढ़ कर 9,571.6 करोड़ रुपये के रहे।
बीएसई में इंडिगो का शेयर 1,666.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,610.00 रुपये पर खुल कर 1,481.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब पौने 1 बजे यह 179.80 रुपये या 10.79% की कमजोरी के साथ 1,486.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 57,256.17 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,911.00 रुपये और निचला स्तर 773.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)
Add comment