वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 107.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-2020 की समान तिमाही में सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) का मुनाफा 30.10% बढ़ कर 139.57 करोड़ रुपये रहा।
इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,320.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.78% घट कर 1,270.90 रह गयी।
विभिन्न उत्पादों में सुप्रीम इंडस्ट्रीज की आमदनी देखें तो इसकी प्लासटिक पाइपिंग सिस्टम आमदनी 18.80% बढ़ कर 812 करोड़ रुपये, औद्योगिक उत्पाद आमदनी 33.55% घट कर 169 करोड़ रुपये, पैकेजिंग उत्पाद 4.67% की गिरावट के साथ 198 करोड़ रुपये और उपभोक्ता उत्पाद 8.73% की गिरावट के साथ 86 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के नतीजों पर कहा है कि पाइप सेगमेंट के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन के चलते कंपनी का एबिटा मार्जिन और मुनाफा अनुमानों से बेहतर रहा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 35.70 रुपये या 2.95% की कमजोरी के साथ 1,173.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,903.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,255.00 रुपये और निचला स्तर 935.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2019)
Add comment