बाजार पूँजी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपने डिजिटल कारोबार के लिए नयी सहायक कंपनी की स्थापना करेगी।
कंपनी इसके लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसके जरिये जियो (Jio) का ऋण भी घटाया जायेगा।
1.08 लाख करोड़ रुपये का निवेश वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों के रूप में किया जायेगा। नयी सहायक कंपनी, जो जियो सहित सभी डिजिटल व्यवसायों के लिए रिलायंस की अम्ब्रेला कंपनी होगी, जियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 65,000 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश का भी अधिग्रहण करेगी, जिससे डिजिटल कारोबार में रिलायंस का कुल निवेश 1.73 लाख करोड़ रुपये हो जायेगा।
इससे रिलायंस जियो 31 मार्च 2020 तक स्पेक्ट्रम-संबंधित देनदारियों को छोड़ कर जियो लगभग ऋण-मुक्त हो जायेगी।
शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.55 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 1,430.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,06,941.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,441.00 रुपये और निचला स्तर 1,070.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2019)
Add comment