
आज मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
बैठक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2013 के तहत 10 रुपये मूल कीमत के 1,31,580 इक्विटी शेयर आवंटित किये गये। शेयरों के आवंटन से कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 4,00,86,44,810 रुपये हो गयी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में मुथूट फाइनेंस का शेयर 3.40 रुपये या 0.51% की वृद्धि के साथ 666.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,694.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 698.55 रुपये और निचला स्तर 385.40 रुपये रहा है।
वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी मुथूट फाइनेंस 1887 में स्थापित किये गये मुथूट ग्रुप (Muthoot Group) की इकाई है, जो सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचा, वृक्षारोपण, कीमती धातु, पर्यटन और हॉस्पिटेलिटी जैसे कारोबारों में सक्रिय है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)
Add comment