हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे मंगलवार 29 अक्टूबर को घोषित करने जा रही है।
इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में जस्ता, सीसा और चांदी की उत्पादक हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा साल दर साल आधार पर 8% घटा था। कंपनी का मुनाफा 1,918 करोड़ रुपये से घट कर 1,765 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी भी 5,258 करोड़ रुपये से 8% की गिरावट के साथ 4,924 करोड़ रुपये रह गयी थी।
वहीं हिंदुस्तान जिंक का एबिटा 11% की गिरावट के साथ 2,480 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 140 आधार अंक घट 49.7% रहा था। हिंदुस्तान जिंक की चांदी बिक्री में 5% की बढ़ोतरी, जबकि सीसा में 6% और जिंक में 8% की गिरावट दर्ज की गयी थी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 5.80 रुपये या 2.75% की वृद्धि के साथ 217.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 91,689.42 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 291.80 रुपये और निचला स्तर 193.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)
Add comment