खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, फाइजर और आईसीआईसीआी बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - भारती एयरटेल, एटलस साइकिल्स, हिंदुस्तान जिंक, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा मेटालिक्स और वंडरला हॉलिडेज
मैरिको - कंपनी का तिमाही मुनाफा 17.1% बढ़ कर 253 करोड़ रुपये रहा।
जुबिलेंट लाइफ - कंपनी का तिमाही मुनाफा 19% अधिक 249 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स - कंपनी 216.6 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
आईसीआईसीआी बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 27.9% की गिरावट के साथ 655 करोड़ रुपये रह गया।
फाइजर - फाइजर ने 61% अधिक 154.3 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी जुलाई-सितंबर में 2,820 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
वी2 रिटेल - कंपनी जुलाई-सितंबर में 10.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस जियो के बोर्ड ने कंपनी और कुछ लेनदारों के बीच देनदारियों के हस्तांतरण की योजना को मंजूरी दी।
एसबीआई लाइफ - भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण ने 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2019)
Add comment