
वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में जस्ता, सीसा और चांदी की उत्पादक हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा साल दर साल आधार पर 14.6% बढ़ा।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 1,815 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,081 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी भी 4,777 करोड़ रुपये से 6% की गिरावट के साथ 4,511 करोड़ रुपये रह गयी।
इस दौरान हिंदुस्तान जिंक का एबिटा 8% की गिरावट के साथ 2,120 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपवनी का एबिटा मार्जिन 46.9% रहा, जो ठीक पिछली तिमाही में 49.7% रहा था। सालाना आधार पर ही हिंदुस्तान जिंक की चांदी बिक्री में 4%, जस्ता में 3% और सीसा में 15% की गिरावट दर्ज की गयी।
हिंदुस्तान जिंक का रिफाइंड धातु उत्पादन 1% और खनन धातु उत्पादन में 5% की गिरावट दर्ज की गयी।
हालाँकि अपेक्षाकृत बेहतर मात्रा वृद्धि के कारण प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान जिंक के नतीजों को अनुमान से बेहतर बताया है।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 220.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 216.50 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 212.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 10 बजे यह 5.20 रुपये या 2.36% की कमजोरी के साथ 215.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 90,992.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 291.80 रुपये और निचला स्तर 193.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)
Add comment