बाजार पूँजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक इकाई रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) ने फ्यूचर 101 डिजाइन (Future101 Design) में हिस्सेदारी बढ़ायी है।
रिलायंस ब्रांड्स ने 2 करोड़ रुपये के सौदे में फ्यूचर 101 की अतिरिक्त 2.5% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही रिलायंस ब्रांड्स की फ्यूचर 101 में कुल शेयरधारिता बढ़ कर 17.5% हो गयी है।
अक्टूबर 2007 में शुरू की गयी रिलायंस ब्रांड्स परिधान, फुटवियर और लाइफस्टाइल में प्रीमियम से लग्जरी सेगमेंट में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों का कारोबार करती है।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,478.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हल्की वृद्धि के साथ 1,482.25 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 1,489.50 रुपये तक ऊपर गया, जो इसके आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 7.75 रुपये या 0.52% की कमजोरी के साथ 1,470.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,32,551.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का न्यूनतम भाव 1,047.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment