निजी क्षेत्र की प्रमुख गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के साथ करार किया है।
साझेदारी के जरिये देश भर में करुर वैश्य बैंक के उपभोक्ता आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के पोर्टफोलिओ तक आसानी से पहुँच सकेंगे। उपभोक्ताओं के लिए बीमा सुविधा अधिक सुलभ हो जायेगी। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का लक्ष्य देश में करुर वैश्य बैंक की 779 शाखाओं में मौजूद 80 लाख उपभोक्ताओं को बीमा समाधान प्रदान करना है।
दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 1,370.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हल्की गिरावट के साथ 1,367.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,331.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 36.10 रुपये या 2.63% की कमजोरी के साथ 1,334.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 60,634.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का शिखर 1,400.00 रुपये और न्यूनतम भाव 787.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment