वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही की तुलना में 2019-20 की समान अवधि में प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के मुनाफे में 117% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 503.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,092.5 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल आधार पर ही डॉ रेड्डीज की शुद्ध आमदनी 3,797.8 करोड़ रुपये से 26% की बढ़त के साथ 4,800.9 करोड़ रुपये हो गयी।
डॉ रेड्डीज का तिमाही एबिटा 864.6 करोड़ रुपये से 65.8% बढ़ कर 1,433.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 710 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 29.9% रहा।
बता दें कि डॉ रेड्डीज का उत्तर अमेरिकी कारोबार सपाट रहा, जबकि वैश्विक जेनेरिक आमदनी में 7%, भारत में 9% और यूरोप में 44% बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक अपेक्षाकृत अधिक औषधि उत्पादों की बिक्री और आस्थगित कर परिसंपत्तियों की मान्यता के चलते कंपनी के नतीजे हर मामले में अनुमान से बेहतर रहे।
दूसरी ओर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर शुक्रवार को 28.30 रुपये या 1.02% की गिरावट के साथ 2,754.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,750.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,965.20 रुपये और निचला स्तर 2,065.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)
Add comment