खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पावर ग्रिड, माइंडट्री, इंद्रप्रस्थ गैस, रेमंड और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड, बैंक ऑफ बड़ौदा, आयशर मोटर्स, इलाहाबाद बैंक, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, भारत फोर्ज, कैपेसाइट इन्फ्रा, सेंचुरी प्लाईबोर्ड, चंबल फर्टिलाइजर्स, क्रिसिल, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन, इक्विटास होल्डिंग्स, गेल, आईडीएफसी, आईडीबीआई बैंक, आयनॉक्स विंड और केईसी इंटरनेशनल
वोकहार्ट - कंपनी को 94.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पावर ग्रिड - कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.7% बढ़ कर 2,527.1 करोड़ रुपये हो गया।
जीएसके कंज्यूमर - कंपनी का मुनाफा 25.3% की बढ़ोतरी के साथ 345.3 करोड़ रुपये रहा।
आंध्र शुगर्स - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 24.4% की वृद्धि के साथ 52 करोड़ रुपये हो गया।
माइंडट्री - प्रदीप कुमार मेनन ने कंपनी के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया।
सुदर्शन केमिकल - कंपनी ने जापान में नयी सहायक कंपनी शुरू की।
इंद्रप्रस्थ गैस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 74.5% की बढ़ोतरी के साथ 381 करोड़ रुपये हो गया।
रेमंड - कंपनी ने कोर लाइफस्टाइल व्यापार को अलग इकाई के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए अलग कर दिया। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)
Add comment