साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रसद इकाई अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के मुनाफे में 72.4% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में 614.2 करोड़ रुपये के मुकाबले अदाणी पोर्ट्स ने 1,059.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 2,608 करोड़ रुपये से 8.2% बढ़ कर 2,821.2 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स का एबिटा 1.133 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,311.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 43.4% से बढ़ कर 46.5% हो गया।
उधर बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 386.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 395.30 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा।
अंत में यह 1.55 रुपये या 0.40% की मजबूती के साथ 387.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 78,740.54 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 430.00 रुपये और निचला स्तर 299.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)
Add comment