साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में 32.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2018 की समान तिमाही में 303.03 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 402.73 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी अवधि में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की शुद्ध आमदनी 2,854.81 करोड़ रुपये से 5.88% की वृद्धि के साथ 3,022.91 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 55% की बढ़ोतरी के साथ 68.2 करोड़ रुपये की रही।
बता दें कि कंपनी का मुनाफा और शुद्ध आमदनी जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे। बाजार जानकारों ने ब्रिटानिया के 365 करोड़ रुपये और 3,041 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का तिमाही एबिटा 8.3% की बढ़ोतरी के साथ 492.20 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 15.8% से सुधर कर 16.1% हो गया।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में ब्रिटानिया का शेयर 45.30 रुपये या 1.43% की कमजोरी के साथ 3,116.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 74,889.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,443.90 रुपये और निचला स्तर 2,302 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)
Add comment