2019 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में महानगर गैस (Mahanagar Gas) के मुनाफे में 58.96% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 170.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 270.62 करोड़ रुपये हो गया। इसी बीच नेचुरल गैस वितरक कंपनी की शुद्ध आमदनी 757.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.44% की बढ़त के साथ 783.58 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा महानगर गैस का एबिटा 1.23% की गिरावट के साथ 273.41 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 36.55% से घट कर 34.89% रह गया।
मात्रा में महानगर गैस की सीएनजी बिक्री 2.85% और पीएनजी बिक्री में 0.40% की बढ़ोतरी हुई। वहीं मूल्य में कंपनी की सीएनजी बिक्री 5.83% की बढ़ोतरी के साथ 547.69 करोड़ रुपये और पीएनजी बिक्री 1.64% घट कर 228.89 करोड़ रुपये रही।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक महानगर गैस के नतीजे मिले-जुले रहे, जिनमें मात्रा (बिक्री) अनुमान से कम रही, जबकि अपेक्षाकृत बेहतर सकल मार्जिन के सहारे कारोबारी मुनाफा अंदाजे से अधिक रहा।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में महानगर गैस का शेयर सपाट 969.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,575.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,057.20 रुपये और निचला स्तर 754.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)
Add comment