इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के निदेशक मंडल ने ईएलईएल होटल्स (ELEL Hotels) की शेष 14.28% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।
ईएलईएल होटल्स इंडियन होटल्स की ही सहायक कंपनी है। इंडियन होटल्स की ईएलईएल होटल्स बाकी हिस्सेदारी के लिए क्लैरिड्ज्स होटल्स (Claridgcs Hotels) और एक्सेलिबुर (Excalibur) के साथ 250 करोड़ रुपये का करार करेगी।
इस खबर से इंडियन होटल्स के शेयर को काफी सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में इंडियन होटल्स का शेयर 146.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 151.90 रुपये पर खुल कर 155.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 8.00 रुपये या 5.46% की मजबूती के साथ 154.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,409.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 164.10 रुपये और निचला स्तर 121.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)
Add comment