दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल 3% की गिरावट दर्ज की गयी है।
दिसंबर 2019 में कंपनी ने 3,36,055 वाहन बेचे। इससे पिछले साल की समान अवधि में इसने 3,46,199 वाहन बेचे थे।
बजाज ऑटो ने आज शेयर बाजार के कारोबार के समय स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि दिसंबर में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री साल-दर-साल 5% घट कर 2,84,802 इकाई रही।
सालाना आधार पर बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 1,57,252 इकाई के मुकाबले 21% गिर कर 1,24,125 इकाई रही। दूसरी ओर इस दौरान कंपनी का मोटरसाइकिल निर्यात 1,41,603 इकाई के मुकाबले 13% की बढ़त के साथ 1,60,677 इकाई रहा।
वहीं इस दौरान बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन की बिक्री पिछले साल की समान अवधि 47,344 इकाई से 8% की बढ़ोतरी के साथ 51,253 इकाई हो गयी।
आज बीएसई (BSE) में कंपनी का शेयर 28.20 रुपये या 0.90% की कमजोरी के साथ 3,118.75 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 90,246.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,289.50 रुपये और निचला स्तर 2,400.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)
Add comment