
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 361.30 रुपये के मुकाबले नीचे की ओर 328.00 रुपये तक फिसल गया।
हालाँकि कारोबार के अंत में यह 8.72% की कमजोरी के साथ 329.80 रुपये पर रहा।
आईसीआईसीआई बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर की संकटग्रस्त ऑयल ट्रेडर कंपनी हिन लियांग ट्रेडिंग (HLT) में इसका एक्सपोजर है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रहा है और अपने वित्तीय स्टेटमेंटों में इसका उचित रूप से उल्लेख करेगा। इससे पहले सोमवार को मीडिया में इस तरह की खबरें आयी थीं कि एचएलटी में बैंक का 100 मिलियन डॉलर का एक्सपोजर है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2020)
Add comment