बीएसई (BSE) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 1,236.05 रुपये के मुकाबले बुधवार सुबह के कारोबार में उछल कर 1,340.00 रुपये तक चला गया।
हालाँकि अभी यह ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और सुबह 11.57 बजे यह 7.56% की मजबूती के साथ 1,329.50 रुपये पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज सुबह बाजार खुलने से पहले स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया था कि फेसबुक (Facebook) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इस निवेश के माध्यम से जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक को 9.99% हिस्सेदारी हासिल हो जायेगी। इस निवेश के हिसाब से जियो प्लेटफॉर्म्स की कीमत 4.62 लाख करोड़ रुपये तय हुई है।
एक्सचेंजों को दी गयी विज्ञप्ति में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जो 38.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों को कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करती है, जियो प्लेटफॉर्म्स के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बनी रहेगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि फेसबुक और जियो की यह साझेदारी कई मायनों में अनोखी है। किसी कंपनी में आंशिक हिस्सेदारी के लिए किसी टेक्नोलॉजी कंपनी की ओर से किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा निवेश है। इसके अलावा यह भारत में तकनीकी क्षेत्र के भीतर किया गया सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2020)
Add comment