बीएसई (BSE) पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 78.15 रुपये के मुकाबले आज दोपहर बाद के कारोबार में 20% उछल कर 93.75 रुपये तक चला गया।
खबर है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने चीन में अपनी तीन-चौथाई उत्पादन क्षमता से काम करना आरंभ कर दिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स नकदी जुटाने के लिए भी प्रयासरत दिख रहा है। 28 अप्रैल को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया था कि पाँच मई 2020 को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें तीन चरणों में 1000 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
बीएसई पर आज के कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स का शेयर 19.13% या 14.95 रुपये की मजबूती के साथ 93.10 रुपये पर रहा। आज के बंद भाव पर टाटा मोटर्स का बाजार पूँजीकरण 33,492.49 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 213.70 रुपये, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 63.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2020)
Add comment