शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने दी रिलायंस का शेयर खरीदने की सलाह

अपनी ताजा रिपोर्ट में बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofASecurities) ने दी रिलायंस का शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य भाव पहले की तरह 2,355 रुपये रखा है।

इसका 6 अगस्त का बंद भाव 2,134 रुपये था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जोखिम-लाभ (रिस्क-रेवार्ड) अनुपात अनुकूल होने के कारण रिलायंस को खरीद रेटिंग दी गयी है। फर्म ने यह आकलन रखा है कि रिलायंस की एबिटा आय में तेल-रसायन (O2C) कारोबार और उपभोक्ता कारोबार का अनुपात वित्त वर्ष 2018-19 के 74:26 से बदल कर वित्त वर्ष 2021-22 में 48:52 हो जायेगा। अलग-अलग व्यवसायों के मूल्यांकन के योग (एसओटीपी) के आधार पर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी मूल्यांकन (एंटरप्राइज वैल्यू) में तेल-रसायन का योगदान 32% होगा। इसलिए बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज का मानना है कि आगे चल कर उपभोक्ता कारोबार ही कंपनी के लिए मुख्य संचालक होगा। पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस फर्म ने वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस की प्रति शेयर आय (ईपीएस) के अनुमानों को 5-6% संशोधित किया है। वित्त वर्ष 2020-21 की ईपीएस हिस्सेदारी बेचने से हुई एकमुश्त आय के कारण उछली है। इस रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस की ईपीएस वित्त वर्ष 2019-20 के 69.10 रुपये से 184.1% बढ़ कर 2020-21 में 196.32 रुपये हो जायेगी (एकमुश्त आय के कारण)। इसके बाद वित्त वर्ष 2021-22 में यह 50.9% घट कर 96.32 रुपये पर रहेगी और 2022-23 में 15.9% बढ़ कर 111.59 रुपये होगी।
इस रिपोर्ट में स्पष्टीकरण के तहत बताया गया है कि बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofASecurities) इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल-रसायन कारोबार की कुछ हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचने के प्रस्ताव पर वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर रही है। साथ ही बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज अभी रिलायंस के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99% हिस्सेदारी फेसबुक को बेचने की प्रक्रिया में भी वित्तीय सलाहकार की भूमिका में है। (शेयर मंथन, 7 अगस्त 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"