देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी के तिमाही कारोबारी नतीजों में मार्जिन से निराशा और मूल्यांकन खिंचे होने की बात कहते हुए ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर में निवेश घटाने की सलाह दी है।
प्रस्तुत हैं मारुति के तिमाही नतीजों पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
1. कुल कामकाजी आय (ऑपरेटिंग इन्कम) तिमाही-दर-तिमाही 26% घट कर 17,771 करोड़ रुपये रही।
2. चौतरफा लागत वृद्धि के कारण एबिटा मार्जिन ठीक पिछली तिमाही से 3.67% अंक घट कर केवल 4.6% रह गया।
3. शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही 62.2% घट कर 441 करोड़ रुपये पर आ गया।
4. 2022-23 की अनुमानित प्रति शेयर आय (ईपीएस) पर पीई अनुपात टाटा मोटर्स के 7.5 और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के 19.3 की तुलना में मारुति के लिए 31.3 पर है।
5. मारुति का 12 महीने का लक्ष्य भाव 6,400 रुपये (वर्तमान मूल्य 7,150 रुपये), निवेश घटाने (रिड्यूस) की सलाह। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2021)
Add comment