शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सरकार को जायकोव-डी (ZyCoV-D) वैक्सीन की आपूर्ति शुरू

जायडस कैडिला ने सरकार को कोरोना की वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) की आपूर्ति केंद्र सरकार को शुरू कर दी गई है। कंपनी वैक्सीन की आपूर्ति सरकार की ओर से दिए जा रहे ऑर्डर के मुताबिक कर रही है। इसके अलावा कंपनी निजी बाजार में भी वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
कोरोना की वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) 3 खुराक वाला है। इस वैक्सीन को आंतरचर्मीय या इंट्राडर्मल (Intradermal) तरीके से दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक, ‘‘टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी।’’
अहमदाबाद की इस कंपनी ने शिल्पा मेडिकेयर के साथ भी करार किया है जो कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर वैक्सीन का उत्पादन करती है। इसके अलावा रिपब्लिक ऑफ कोरिया की कंपनी एनजाइकेम लाइफसाइंसेज (Enzychem Lifesciences) के साथ भी प्लाजमिड डीएनए (DNA) वैक्सीन के उत्पादन लाइसेंस और तकनीक हस्तांतरण के लिए करार किया है। यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लाजमिड डीएनए (DNA) वैक्सीन’ है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"