रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने डीबी रियल्टी के साथ सौदा रद्द करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि कंपनी की डीबी रियल्टी में 700 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना थी। कंपनी की डीबी रियल्टी में 10 फीसदी हिस्सा खरीद की योजना थी। इसके अलावा कंपनी की संयुक्त प्लैटफॉर्म के गठन की भी योजना थी। कंपनी ने सौदा रद्द करने का फैसला माइनॉरिटी शेयरधारकों और दूसरे संबंधित पक्षों की ओर से चिंता जताए जाने के बाद लिया है।
गुरुवार को कंपनी ने ऐलान किया था कि डीबी रियल्टी में 10 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ संयुक्त प्लैटफॉर्म बनाने की योजना थी।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी पीटीआई (PTI) के मुताबिक गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि शेयरधारकों की ओर से सौदे पर चिंता जताई गई थी,जिसके बाद कंपनी ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। शेयरधारकों ने निवेश की संरचना के साथ स्लम रीडेवलपमेंट कारोबार पर सवाल उठाए थे। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2022)
Add comment