शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डिश टीवी (Dish TV) के चेयरमैन जवाहर लाल गोयल का इस्तीफा, शेयर 10% उछला

ब्रॉडकास्ट सेवाएँ देने वाली कंपनी डिश टीवी (Dish TV) के अध्यक्ष जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) ने सोमवार को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।

डिश टीवी के बोर्ड में प्रभुत्व के संघर्ष में इस खबर को कंपनी के शीर्ष शेयरधारक यस बैंक की जीत के रूप में देखा गया और शेयर बाजार में इस खबर से निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। यस बैंक के पास कंपनी के 24% से अधिक शेयर हैं। दोपहर बाद इस खबर के असर से कंपनी के शेयर भाव ने 10% का ऊपरी सर्किट छू लिया। अंत में यह शेयर 1.44 रुपये या 9.39% की उछाल के साथ 16.77 रुपये पर बंद हुआ।
जवाहर गोयल का त्यागपत्र आज ही कारोबारी समय समाप्त होने के साथ प्रभावी हो जायेगा। गोयल ने 26 सितंबर को होने वाली कंपनी की एजीएम से पहले ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी और उस दिन भी कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी थी। कंपनी ने एक्सचेंजों को इस बारे में सूचित किया कि ‘कंपनी के निदेशक जवाहर लाल गोयल ने अपने 19 सितंबर 2022 के पत्र के माध्यम से कंपनी के निदेशक बोर्ड और समितियों से इस्तीफा दे दिया है।’
कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक और गोयल की अगुवाई वाले प्रवर्तक (प्रमोटर) परिवार के बीच डिश टीवी के बोर्ड में प्रतिनिधित्व को लेकर कानूनी तकरार चल रही है। जून में कंपनी की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में तीन चौथाई से अधिक शेयरधारकों ने गोयल को फिर से बोर्ड का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये जाने के खिलाफ मतदान किया था। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"