ब्रॉडकास्ट सेवाएँ देने वाली कंपनी डिश टीवी (Dish TV) के अध्यक्ष जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) ने सोमवार को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।
डिश टीवी के बोर्ड में प्रभुत्व के संघर्ष में इस खबर को कंपनी के शीर्ष शेयरधारक यस बैंक की जीत के रूप में देखा गया और शेयर बाजार में इस खबर से निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। यस बैंक के पास कंपनी के 24% से अधिक शेयर हैं। दोपहर बाद इस खबर के असर से कंपनी के शेयर भाव ने 10% का ऊपरी सर्किट छू लिया। अंत में यह शेयर 1.44 रुपये या 9.39% की उछाल के साथ 16.77 रुपये पर बंद हुआ।
जवाहर गोयल का त्यागपत्र आज ही कारोबारी समय समाप्त होने के साथ प्रभावी हो जायेगा। गोयल ने 26 सितंबर को होने वाली कंपनी की एजीएम से पहले ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी और उस दिन भी कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी थी। कंपनी ने एक्सचेंजों को इस बारे में सूचित किया कि ‘कंपनी के निदेशक जवाहर लाल गोयल ने अपने 19 सितंबर 2022 के पत्र के माध्यम से कंपनी के निदेशक बोर्ड और समितियों से इस्तीफा दे दिया है।’
कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक और गोयल की अगुवाई वाले प्रवर्तक (प्रमोटर) परिवार के बीच डिश टीवी के बोर्ड में प्रतिनिधित्व को लेकर कानूनी तकरार चल रही है। जून में कंपनी की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में तीन चौथाई से अधिक शेयरधारकों ने गोयल को फिर से बोर्ड का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये जाने के खिलाफ मतदान किया था। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2022)
Add comment