शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अनुमान से बेहतर रहे टीसीएस (TCS) के दूसरी तिमाही के नतीजे

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज निर्यात करने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज या टीसीएस (TCS) ने दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे प्रस्तुत किये हैं।

वित्त-वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9,478 करोड़ रुपये से 8% बढ़ कर 10,431 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बाजार को भी लगभग 10,430 करोड़ रुपये के मुनाफे का ही अनुमान था। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 52,758 करोड़ रुपये से बढ़ कर 55,309 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। एबिट (EBIT) 12,186 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,279 करोड़ रुपये हो गयी है।

कंपनी का मार्जिन 23.7% के अनुमान के मुकाबले 23.1% से बढ़ कर 24% पर पहुँच गया है। कंपनी ने 8 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) की भी घोषणा की है। खास बात यह रही कि कंपनी का मुनाफा पहली बार 10,000 करोड़ रुपये के पार गया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने नतीजों के बाद मीडिया से कहा कि हमारी सेवाओं (सर्विसेज) की माँग काफी मजबूत है। कंपनी ने आईटी उद्योग की सभी श्रेणियों (वर्टिकल) और सभी बड़े बाजारों में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का ऑर्डर बुक भी बेहतर है और यह 810 करोड़ डॉलर का है। कंपनी के ऑर्डर बुक में रूपांतरण (ट्रांसफॉर्मेशन) और वृद्धि (ग्रोथ) को लेकर किये गये प्रयासों का भी असर है। इसमें क्लाउड माइग्रेशन और आउटसोर्सिंग के काम भी शामिल हैं।

स्थिर मुद्रा (कॉन्स्टेंट करेंसी) के तहत कंपनी की आय में सालाना आधार पर 15.4% की बढ़त देखी गयी है। इसमें रिटेल के अलावा सीएमआई (CMI) श्रेणियाँ भी शामिल हैं। कंपनी की वृद्धि में उत्तरी अमेरिका की हिस्सेदारी 17.6%, कंटीनेंटल यूरोप की हिस्सेदारी 14.1% और यूनाइटेड किंगडम की हिस्सेदारी 14.8% रही है। वहीं उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट), जैसे भारत में कंपनी का कारोबार 16.7%, लैटिन अमेरिका 19%, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में 8.2% और एशिया पैसेफिक (एशिया-प्रशांत) में 7% की वृद्धि देखी गयी।

दूसरी तिमाही में कंपनी ने शुद्ध रूप से (नेट) 9,840 नये कर्मचारी जोड़े। पिछले 12 महीनों के आधार पर देखें तो आईटी उद्योग में नौकरी छोड़ने वालों की दर (एट्रिशन रेट) 21.5% रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी की एट्रिशन रेट चरम पर पहुँच गयी है और अब यहाँ से नीचे जाने का रुझान दिख रहा है। कंपनी ने 8 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) के लिए 18 अक्टूबर की रिकॉर्ड तिथि और 7 नवंबर इसके भुगतान की तारीख तय की है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"