रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3242 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3178 और 3112 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3260 और फिर 3272 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 4189 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4154 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4121 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4205 और 4228 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 704.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 701 और फिर 699 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 706 रुपये और 709 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14710 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14580 और उसके बाद 14440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14780 रुपये पर और बाद में 14880 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में
शनिवार को यह 34010 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 33560 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34280 और 34480 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3806 रुपये था। आज इसे 3777 और उसके बाद 3754 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3828 और 38444 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2012)
Add comment