शेयर मंथन में खोजें

कमजोरी के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera) : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3202 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3181 और 3134 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3220 और फिर 3234 पर बाधा है।  

आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 4178 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3526 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3510 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 3548 और 3560 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 696.30 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 692 और फिर 685 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 698 रुपये और 700 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14670 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14580 और उसके बाद 14440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14775 रुपये पर और बाद में 14840 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 34230 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 33800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34600 और 34880 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें गिरावट के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3848 रुपये था। आज इसे 3824 और उसके बाद 3802 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3874 और 3888 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"