सोयाबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 2,810-2,860 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
आपूर्ति और माँग के लगभग बराबर होने के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 2,525-2,750 रुपये के स्तर पर स्थिर हैं। मध्य प्रदेश में प्लांट डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमतें 2,700-2,765 रुपये के दायरे में हैं, जबकि महाराष्ट्र में प्लांट डिलीवरी के लिए सोयबीन की कीमतें 2,650-2,855 रुपये के दायरे में कारोबार में हैं। सोयाबीन की घरेलू और निर्यात माँग काफी कम होने के कारण हाजिर बाजारों में पेराई मिलों की ओर से सोयबीन की माँग काफी कम है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (दिसंबर) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 700 रुपये तक गिरावट दर्ज करने की संभावना है। बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 2 रुपये कम होकर 690 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं। कारोबारियों के अनुसार सोया तेल की रिटेल माँग सुस्त होने के कारण थोक कारोबारी भी काफी कम मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर घरेलू माँग के पूरा करने के लिए देश के बंदरगाहों पर सोया तेल का पर्याप्त स्टॉक है सीपीओ वायदा (नंवबर) की कीमतों में 550 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। आरबीडी पॉमोलीन की माँग काफी कम होने के कारण थोक कारोबारी आरबीडी पॉमोलीन की खरीदारी नही कर रहे हैं। जाड़े के दिनों में आरबीडी पॉमलीन जम जाता है इसलिए कारोबारी अन्य खाद्य तेलों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। कमजोर निर्यात के कारण मलेशियन पॉम ऑयल वायदा में नरमी रूझान है। सरसों वायदा (दिसंबर) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 3,920-3,965 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। अधिक कीमतों पर मिलों की ओर से कमजोर माँग के कारण जयपुर बाजार में सरसों की कीमतों 15 रुपये की गिरावट के साथ 6,985 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment