सोयाबीन वायदा (मार्च) की कीमतों के 3,720-3,850 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
कमजोर माँग के कारण देश के प्रमुख बाजारों में सोयाबीन और सोयामील की कीमतों में गिरावट हुई है। बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें 50 रुपये की गिरावट के साथ 3,550-3,750 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में पहुँच गयी है। जबकि सोयामील की कीमतें 300 रुपये की गिरावट के साथ 31,000 रुपये के स्तर पर पहुँच गयी हैं। 399 रुपये प्रति टन की मार्जिन के कारण पेराई मिलों की ओर से सोयाबीन माँग अच्छी है, लेकिन सोयामील की माँग कमजोर होने के कारण कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में सोयामील की निर्यात माँग कम हुई है। सीपीओ वायदा (मार्च) की कीमतों के 592-595 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है। जबकि रिफाइंड सोया तेल वायदा (मार्च) की कीमतें 750-752 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। बिकवाली कम होने के कारण कांडला बंदरगाह पर आरबीडी पॉमोलीन की कीमतों में तेजी का रुझान है। दूसरी ओर आरबीडी पॉमलीन की खुदारा माँग में बढ़ोतरी हो रही है। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 4,200-4,220 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है। स्टॉकिस्टों की ओर अच्छी खरीदारी के कारण राजस्थान के प्रमुख बाजारों में सरसों और इसके उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। कम उत्पादन अनुमान के बीच स्टॉकिस्टों की ओर से अच्छी खरीदारी के कारण बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 15 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,145-4,150 रुपये प्रति किलो ग्राम के दायरे में पहुँच गयी है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)
Add comment