शेयर मंथन में खोजें

सोयाबीन, सरसों और रिफाइंड सोया तेल के सुस्त रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अप्रैल) की कीमतें 3,750-3,850 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
पेराई मिलों की ओर से सीमित माँग के कारण हाजिर बाजारों में कीमतों में स्थिरता का रुझान है। बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें 3,600-3700 रुपये 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं, जबकि मध्य प्रदेश में प्लांट डिलीवरी के लिए कीमतें 3,675-3,750 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम और महाराष्ट्र में प्लांट डिलीवरी के लिए कीमतें 3,700-3,850 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। सोयामील की कीमतें 30,500 रुपये प्रति टन हो गयी हैं। रिफाइंड सोया तेल वायदा (अप्रैल) की कीमतें 785-795 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। पॉम ऑयल पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बाद सोया तेल और पॉम ऑयल की कीमतों का अंतर कम हो जाने से सोया तेल की माँग बढ़ गयी है। सोया तेल और आरबीडी पॉमोलीन की कीमतों का अंतर 1 मार्च के 85 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम से कम होकर 40 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम रह गया है। सीपीओ वायदा (मार्च) की कीमतें 635-645 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। सीमित माँग के कारण कांडला बंदरगाह पर आरबीडी पॉमोलीन की कीमतें 717 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम के स्तर पर स्थिर हैं। कारोबारियों के अनुसार अधिक कीमतों पर खुदरा माँग काफी कम है, जबकि थोक खरीदार बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 4,120-4,185 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। नयी फसल की बढ़ती आवक के कारण राजस्थान के प्रमुख बाजारों में सरसों और इसके उत्पादों की कीमतों में नरमी है। हाजिर बाजार में नयी सरसों की कीमतें 40 रुपये की गिरावट के साथ 4,070-4,075 रुपये और कच्ची घानी सरसों तेल की कीमतें 6 रुपये की गिरावट के साथ 794-795 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम के दायरे में है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"