सोयाबीन वायदा (मई) की कीमतों में 3,790 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
साथ ही सोया तेल वायदा (मई) की कीमतों में 725 रुपये तक गिरावट जारी रह सकती है। विश्व बाजार में कमजोर रुझान के बावजूद हाजिर बाजारों में सोया तेल की कीमतों में तेजी है और कीमतें 752-755 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम के दायरे में है। प्लांट डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमत 3,750 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम है।
डॉलर के मुकाबले रूपये के कमजोर होने और बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में नरमी के रुझान घरेलू एक्सचेंज में सीपीओ वायदा (अप्रैल) की कीमतों में में 537 रुपये तक गिरावट जारी रहने की संभावना है। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में नरमी के रुझान और टेक्निकल गिरावट के कारण बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट हुई है। बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतें 1.1% की गिरावट के साथ 37,355.62 रुपये हो गयी है। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में 0.7% की गिरावट हुई है। कारोबारी 10 अप्रैल को जारी होने वाले मलेशियन पॉम ऑयल बोर्ड के आँकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
सरसों वायदा (मई) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 3,760-3,795 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सरसोंमील के निर्यात में कमी और 1 रुपये प्रति क्विंटल की पेराई मार्जिन के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रहने की संभावना है। देश भर में सरसों की कुल आवक 6 लाख बैग हुई है, जिसमें से 3.5 लाख बैग की आवक राजस्थान में हुई है। मध्य प्रदेश में 40,000 बैग सरसों की आवक हुई है। उत्तर प्रदेश में 85,000 बैग, हरियाणा और पंजाब में 50,000 बैग, गुजरात में 25,000 बैग की आवक हुई है, जबकि अन्य राज्यों में 50,000 बैग की आवक हुई है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment