कॉटन वायदा वायदा (फरवरी) की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतें 21,000 रुपये के पास सहारा के साथ 21,600 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं।
किसान अधिक कीमतों की उम्मीद से शेष बचे स्टॉक को रोक कर रख रहे हैं। दूसरे, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में एमएसपी पर कपास की खरीद चल रही है। यह ओडिशा में मंडियों से कपास की खरीद कर रहा है, जिससे कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, आईसीई में कॉटन वायदा की कीमतों को 79.85 सेंट के पास सहारा रह सकता है और कीमतें 83-85 सेंट की ओर बढ़ रही है। निवेशक सतर्क रहेंगे और इस सप्ताह होने वाली यूएसडीए की बहुप्रतीक्षित मासिक विश्व कृषि आपूर्ति और माँग अनुमान रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।
ग्वारसीड वायदा (फरवरी) की कीमतों के 3,800-4,050 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि ग्वारगम वायदा (फरवरी) की कीमतें 6,100 रुपये के पास सहारा के साथ 6,350-6,550 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँच सकती है। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने बेहतर माँग की उम्मीद जगायी है। अगर भविष्य में कच्चे तेल में तेजी बनी रही, तो गम पाउडर की माँग में तेजी आयेगी। पिछले साल महामारी की मार झेल रही माँग के कारण ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर पहुँचने के बाद से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, जो ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज और सहयोगियों द्वारा रिकॉर्ड कटौती की बदौलत हो रही है। केरल राज्य में कोविड 19 मामलों की संख्या में तीव्र वृद्धि के बाद बिखरी हुई माँग के बीच रबर वायदा (फरवरी) की कीमतों के 15,200-15,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, चीन में आर्थिक विकास की उम्मीद के बीच रबर की कीमतों में तेजी का रुझान देखा जा रहा है क्योंकि प्रमुख रबर खरीदार चीन में कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट हुई है जबकि डॉलर के मुकाबले येन के कमजोर होने से भी कीमतों को मदद मिली। टन कैरी फॉरवर्ड स्टॉक बचा है। मिलों की ओर से लगातार माँग और अच्छी फसल को देखते हुये आने वाले दिनों में सरसों में तेजी देखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2021)
Add comment