कल उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतों में कल निचले सर्किट पर गिरावट हुई है। लेकिन सोयाबीन के क्षेत्रों में अभी भी बारिश कम होने के कारण इस खरीफ में उत्पादन कम होने की आशंका से कीमतों में तेजी का रुझान है।
कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 7,850-8,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सरकार ने पोल्ट्री उद्योग को समर्थन देने के लिए 15 लाख टन सोयाबीन भोजन के आयात की अनुमति दी है। सोयाबीन का बुवाई क्षेत्र सामान्य बुवाई क्षेत्र की तुलना में बढ़कर 116.33 लाख हेक्टेयर हो गया है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में 2.3 लाख हेक्टेयर से कम है। भारत में पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाले सोयामील का निर्यात जुलाई में 57 प्रतिशत घटकर 26,725 टन रह गया, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में कम घरेलू आपूर्ति के कारण हुआ है।
आरएम सीड वायदा (सितंबर) की कीमतें कल 8,200 रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी थी लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई। कीमतों में तेजी को रुझान बना हुआ है और कीमतें 8,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 8,200-8,250 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। व्यापार सूत्रों के मुताबिक सरसों की घरेलू माँग लगातार बढ़ रही है। दक्षिण कोरिया और थाईलैंड को अधिक निर्यात के कारण रेपसीड मील का निर्यात पिछले साल (अप्रैल-जुलाई) के 4.4 लाख टन की तुलना में 4.8 लाख टन तक बढ़ गया। मलेशियाई सीपीओ और अमेरिकी बाजारों में सोयाबीन तेल में तेजी को देखते हुये खाद्य तेल की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। उद्योग निकाय एसईए ने सोमवार को कहा कि भारत का पॉम तेल आयात जुलाई में वर्ष-दर-वर्ष 43.55% घटकर 4.65 लाख टन रह गया, जो पांच महीनों में सबसे कम है।
सोया तेल वायदा (सितंबर) की कीमतों के 1,407 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,433 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है जबकि सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतों के 1,145 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,160 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2021)
Add comment