रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29600 रुपये के आसपास खरीद कर 29880 और 30100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29450 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48650 रुपये के आसपास खरीद कर 49900 और 50400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48150 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 451 रुपये के आसपास खरीद कर 456 और 458.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 448 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 117 रुपये के आसपास खरीद कर 119 रुपये और फिर 120 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 116 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 111.20 रुपये के आसपास खरीद कर 113 और 114 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 110.30 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2013)
Add comment