सर्राफा की कीमतों में एक दायरे में रहने की संभावना है।
घरेलू बाजार में रुपये के थोड़ा मजबूत होने के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 31,035 रुपये पर बाधा और 30,800 रुपये पर सहारा रहने की संभावना है, जबकि चांदी की कीमतों को 38,600 रुपये पर बाधा के साथ ही 37,800 रुपये पर सहारा रहने की संभावना है। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण पिछले कारोबार में लगभग 1% से अधिक की गिरावट के बाद आज कोमेक्स में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। पिछले कारोबार में स्पॉट सोने की कीमतें 1301.51 डॉलर के स्तर पर लुढ़क गयी थी, जबकि आज 0.2% बढ़त के साथ 1,306.51 के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। सोने वायदा की कीमतों में 0.1% की बढ़त के साथ 1307.30 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बेहतर तस्वीर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण डॉलर के चार महीने के उच्च स्तर पर 92.446 के स्तर पर स्थिर है। निवेशक फेडरल रिजर्व की होने वाली दो दिवसीय बैठक के फैसलों का इंतजार कर रहे हैं। फेड द्वारा फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नही किये जाने की संभावना है, लेकिन आगामी महीनों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना को लेकर संकेत मिल सकता है। (शेयर मंथन 02 मई 2018)
Add comment