सर्राफा में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है।
यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन की अराजकतापूर्ण विदाई की आशंका के बीच सुरक्षित निवेश के रुप में खरीदारी के कारण कीमतों को मदद मिलने की संभावना है। ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे ने अपने ब्रेक्जिट सचिव के इस्तीफे के बाद कहा है कि वे ब्रेक्सिट समझौते के प्रस्ताव पर यूरोपीय यूनियन से किसी भी तरह का संघर्ष कर सकती हैं।
सोने की कीमतों को 31,200 रुपये के नजदीक बाधा और 30,800 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 37,200 रुपये के नजदीक रुकावाट और 36,400 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। अक्टूबर महीने में अमेरिकी रिटेल बिक्री में उछाल दर्ज की गयी है, क्योंकि मोटर वाहनों और भवन निर्माण सामग्री की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन दो महीने पहले के आँकड़ों में कमी दर्ज की गयी है और मौजूदा रुझान से पता चलता है कि उपभोक्ता खर्चों में कमी हो रही है। व्यापार युद्ध तनाव कम होने के संकेत हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका और चीन अपने कदम पीछे खींच सकते हैं।
30 नवंबर को अर्जेंटिना में होने वाली जी-20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति के बीच बैठक होने की संभावना है। अक्टूबर महीने में अमेरिकी उत्पादक कीमतों में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी हुई है और 6 वर्षों में सबसे तेज बढ़ोतरी हुई है, जिससे पता चलता है कि फेडरल रिजर्व को मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार अक्टूबर में तुर्की ने अपने सोने की होल्डिंग को 7.87 टन बढ़ा कर 471.44 रुपये टन कर लिया है, जबकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 2018 की तीसरी तिमाही में सोने के बार्स और सिक्कों की माँग में 28% इजाफा हुआ है, जबकि केंद्रीय बैंकों के रिजर्व में वर्ष-दर-वर्ष 22% की वृद्धि हुई है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment