सर्राफा की कीमतों में उच्च स्तर से गिरावट होने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,900 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 48,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 60,500 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 57,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
अमेरिकी डॉलर की तेजी पर रोक लगने के कारण आज भी सोने की कीमतें स्थिर कारोबार कर रही है जबकि इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के बीच पहले राष्ट्रपति चुनाव बहस से पहले राजनीतिक अनिश्चितता के कारण कारोबारी बाजार से दूरी बनाये हुये है। सोने की हाजिर कीमतों में 1,860.19 डॉलर प्रति औसतन के पास मामूली बदलाव हुआ। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% की गिरावट के साथ 1,864.50 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर सूचकांक प्रमुख करेंसियों के मुकाबले दो महीने के उच्च स्तर से 0.1% नीचे कारोबार कर रहा है। ट्रंप और बिडेन मंगलवार को अपनी पहली राष्ट्रपति चुनाव बहस करेंगे। अमेरिकी सदन के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि व्हाइट हाउस के साथ कोरोना वायरस राहत पैकेज पर करार हो सकता है और यह वार्ता जारी है जिससे निवेशकों को और अधिक स्टीमुलस के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी निर्मित पूंजीगत सामानों के नये ऑर्डर अगस्त में अपेक्षा से अधिक बढ़ गये और निर्यात लगभग छह वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन के अनुसार 22 सितंबर को सप्ताह में कोमेक्स में सोने और चांदी के कॉन्टैंक्टों में सटोरियों ने अपने लांग पोजिशन को कम किया है।
विश्व में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रेस्ट में होल्डिंग्स शुक्रवार को 0.02% गिरकर 1,266.84 टन हो गयी। पिछले हफ्ते शीर्ष एशियाई हब भारत में फिजिकल सोने की माँग में बढ़ोतरी हुई, और डीलरों ने छह सप्ताह में सबसे निचले स्तर पर छूट को कम कर दिया। चांदी की कीमतें 0.3% बढ़कर 22.93 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2020)
Add comment