शेयर मंथन में खोजें

20 दिनों के अंतराल के बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल भी हुआ महँगा

20 दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों ने वृद्धि होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को हल होने की संभावना नजर आ रही है। इसके साथ कच्चे तेल के प्रमुख उत्पादकों द्वारा आपूर्ति कटौती से भी बाजार को समर्थन मिला है। पेट्रोल की कीमत में अंतिम वृद्धि 17 दिसंबर, 2018 को की गयी थी।
सोमवार को देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 21-22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुयी, जबकि डीजल 8-9 पैसे प्रति लीटर महँगा हो गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, पेट्रोल 68.50 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि रविवार को पेट्रोल 68.29 रुपये प्रति लीटर पर थी। आज डीजल 62.24 रुपये पर है, रविवार को 62.16 रुपये पर रहा।
मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे महँगा होकर 74.16 रुपये हो गया, जबकि डीजल की कीमत 8 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 65.12 रुपये हो गयीं।
अन्य दो महानगरों- चेन्नई और कोलकाता में- पेट्रोल की कीमत 21-22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 71.07 रुपये और 70.64 रुपये हो गयी, जबकि कल चेन्नई में 70.85 रुपये और रविवार को कोलकाता में 70.43 रुपये थी। इसी तरह, सोमवार को इन दोनों शहरों में डीजल क्रमशः 65.70 रुपये और 64.01 रुपये पर पहुँच गया।
इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड वायदा ने सोमवार को फिर से ऊपर की ओर जाता हुआ देखा गया और एशियाई कारोबार में 1.2% की तेजी के साथ 57.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ देखा गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कच्चे तेल की कीमतों में 5% की वृद्धि हुई है।
इस बीच, भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले की मजबूती आते हुए देखी गयी, जबकि ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी की। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.50% मजबूत होकर 69.37 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखायी दिया। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"