शेयर मंथन में खोजें

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 71.49 के स्तर पर खुला

घरेलू इक्विटी बाजार और विदेशी फंड्स के ताजा प्रवाह से सकारात्मक शुरुआत के बीच विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को रुपया 8 पैसे बढ़कर 71.49 के स्तर पर खुला।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि निवेशक 7 फरवरी को होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के परिणाम से पूर्व काफी सतर्क थे। इसके अलावा, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने घरेलू मुद्रा पर दबाव डाला।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 71.56 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.49 के स्तर पर पहुँच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ देखा गया। अस्थिर कामकाज के दौरान, घरेलू मुद्रा भी 71.60 के निचले स्तर पर पहुँच गया। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे बढ़कर 71.57 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी फंडों ने शुद्ध आधार पर 420.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 194.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक बेंचमार्क, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.06% की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच, घरेलू इक्विटी बाजार उच्च नोट पर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217.03 अंकों की तेजी के साथ 36,833.84 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 65 अंकों की तेजी के साथ 10,999.35 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"