शेयर मंथन में खोजें

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 71.67 पर पहुँचा

घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में कमजोर रुख से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 71.67 के स्तर पर खुला।

विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि निवेशक 7 फरवरी को होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति की बैठक के परिणाम के पहले सतर्क हो गये थे। हालांकि, निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिक्री ने रुपये का समर्थन किया।
इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया मजबूत होकर 71.72 पर खुला, फिर घरेलू इक्विटीज में सकारात्मक शुरुआत के साथ-साथ ग्रीनबैक के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 71.67 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छूने के लिए और अधिक बढ़त हासिल की।
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ 71.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा, निरंतर विदेशी फंड के प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपये में तेजी आयी। विदेशी फंडों ने शुद्ध आधार पर पूँजी बाजार से 112.13 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 65.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.45% की तेजी के साथ 62.79 प्रति बैरल पर रही।
बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 29.40 अंक यानि 0.08% बढ़कर 36,612.14 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 8.50 अंक यानि 0.08% की बढ़त के साथ 10,920.75 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"